मिजोरम में कोविड-19 के 1,302 नए मामले, संक्रमितों में 263 बच्चे

By भाषा | Updated: October 7, 2021 18:01 IST2021-10-07T18:01:01+5:302021-10-07T18:01:01+5:30

1,302 new cases of Kovid-19 in Mizoram, 263 children among the infected | मिजोरम में कोविड-19 के 1,302 नए मामले, संक्रमितों में 263 बच्चे

मिजोरम में कोविड-19 के 1,302 नए मामले, संक्रमितों में 263 बच्चे

आइजोल, सात अक्टूबर मिजोरम में कोविड-19 के 1,302 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,629 हो गई। नए मरीजों में 263 बच्चे हैं। वहीं छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 341 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में बुधवार को संक्रमण के 1,471 नए मामले सामने आए थे और चार लोगों की मौत हुई थी।

संक्रमण के सबसे ज्यादा 728 नए मामले आइजोल जिले से सामने आए। राज्य में अब 16,075 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 86,213 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 84 फीसदी जबकि मृत्यु दर 0.33 फीसदी है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजवामी ने बताया कि 6.84 लाख लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 4.59 लाख लोगों को दोनों खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,302 new cases of Kovid-19 in Mizoram, 263 children among the infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे