बलिया में दो पक्षों में झड़प में 13 लोग घायल
By भाषा | Updated: June 7, 2021 13:50 IST2021-06-07T13:50:45+5:302021-06-07T13:50:45+5:30

बलिया में दो पक्षों में झड़प में 13 लोग घायल
बलिया (उप्र), सात जून उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद उत्तर टोला में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में 13 लोग घायल हो गए, जिसमें से तीन की हालत गम्भीर है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद उत्तर टोला में रविवार को दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गयी । इस घटना में कामेश्वर सिंह (72), भवानी सिंह (60), चंद्रशेखर सिंह (40), श्रीकृष्ण सिंह (65), सत्येंद्र सिंह (40), जानकी शरण सिंह (35), विश्वजीत सिंह (28), अमित सिंह (25) , परमेश्वर यादव (55), रमेश यादव (50), उमेश यादव (25), छठिया देवी (60) व मंजू देवी (45) घायल हो गए।
सभी घायलों को सोनबरसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। कामेश्वर सिंह, भवानी सिंह व चंद्रशेखर सिंह की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
थाना प्रभारी राजीव मिश्र ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से कुल 12 व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, तथा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।