मुजफ्फरनगर, छह सितंबर उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के शामली जिले से 13 पेटी शराब जब्त किया है, जिसे कथित रूप से तस्करी कर हरियाणा से लाया गया था। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि दोनों कथित तस्करों की पहचान मनोज कमार और संदीप के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे हरियाणा के सोनीपत से इसे लाये थे और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में इसे बेचा जाना था।
उन्होंने बताया कि दोनों को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। जिस कार में वे जा रहे थे उसका नंबर फर्जी पाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।