बंगाल में वायरस संक्रमण के 1,297 नए मामले सामने आए, 20 और रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: July 4, 2021 22:30 IST2021-07-04T22:30:03+5:302021-07-04T22:30:03+5:30

बंगाल में वायरस संक्रमण के 1,297 नए मामले सामने आए, 20 और रोगियों की मौत
कोलकाता, चार जुलाई पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 1,297 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,05,394 हो गई । इसके अलावा 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 17,799 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार उत्तर 24 परगना जिले से सबसे अधिक 172 मामले सामने आए। इसके बाद पश्चिम मेदिनीपुर में 156 और पूर्व मेदिनीपुर में 113 लोग संक्रमित पाए गए। लगभग 1,777 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 97.57 प्रतिशत हो गई।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब भी 18,780 संक्रमित हैं। संक्रमण की दर 2.48 प्रतिशत है। अब तक 1.44 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। शनिवार को 52,224 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में दिनभर में 2.65 लाख लोगों को टीके लगाए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।