आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,271 नए मामले आए, तीन मौतें हुईं
By भाषा | Updated: April 1, 2021 19:16 IST2021-04-01T19:16:07+5:302021-04-01T19:16:07+5:30

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,271 नए मामले आए, तीन मौतें हुईं
अमरावती, एक अप्रैल आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,271 नए मामले सामने आए, जबकि इसी अवधि में 464 मरीज ठीक हुए हैं और तीन मरीजों की मौत हुयी है। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी ।
बृहस्पतिवार को जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में 1.51 करोड़ जांच के बाद संक्रमण के कुल मामले अब 9.03 लाख तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण दर 5.98 प्रतिशत हो गई है।
इसमें कहा गया है कि राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,87,898 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 7,220 हो गई।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 8,142 है।
बुलेटिन के अनुसार चार सबसे प्रभावित जिले चित्तूर, गुंटूर, विशाखापत्तनम और कृष्णा में अधिक नए मामले आए जबकि विजयनगरम और पश्चिम गोदावरी में सबसे कम मामले आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।