जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 125 नए मामले
By भाषा | Updated: December 22, 2021 20:36 IST2021-12-22T20:36:22+5:302021-12-22T20:36:22+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 125 नए मामले
श्रीनगर/जम्मू, 22 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3,40,161 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई।
केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के तीन मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता ने नए स्वरूप के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की समीक्षा की।
मंगलवार को जम्मू में ओमीक्रोन के तीन मामले सामने आए और इनमें से किसी ने हाल में यात्रा नहीं की थी। इनको निगरानी में रखा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को जांच और संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
केंद्रशासित प्रदेश में जम्मू संभाग से संक्रमण के 28 मामले सामने आए और कश्मीर संभाग से 97 मामले सामने आए हैं। श्रीनगर जिले से सबसे ज्यादा 47 मामले सामने आए हैं। यहां 1,308 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 3,34,338 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,515 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।