केरल में कोविड-19 के 12,456 नए मामले आए, 135 संक्रमितों की मौत

By भाषा | Updated: July 3, 2021 19:49 IST2021-07-03T19:49:46+5:302021-07-03T19:49:46+5:30

12,456 new cases of Kovid-19 came in Kerala, 135 infected died | केरल में कोविड-19 के 12,456 नए मामले आए, 135 संक्रमितों की मौत

केरल में कोविड-19 के 12,456 नए मामले आए, 135 संक्रमितों की मौत

तिरुवनंतपुरम, तीन जुलाई केरल में शनिवार को कोविड-19 के 12,456 नए मामले आए जबकि 135 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 29,61,584 तक पहुंच गई है जबकि अबतक कुल 13,640 लोगों की जान गई है।

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 1,19,897 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) 10.39 प्रतिशत रही। अबतक राज्य में 2,34,38,111 नमूनों की जांच की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक मलाप्पुरम में सबसे अधिक 1,640 नए मामले आए हैं। वहीं त्रिशूर और एर्णाकुलम में क्रमश: 1,450 और 1,296 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

मंत्री ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया, ‘‘आज संक्रमण के जो मामले आए हैं, उनमें से 58 बाहर से आए थे जबकि 11,677 मरीजों का पता संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान चला। 657 मरीजों के संक्रमण के स्रोत का अभी पता किया जाना बाकी है। संक्रमितों में 62 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।’’

विज्ञप्ति में बताया गया कि गत 24 घंटे में 12,515 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 28,43,909 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।

मंत्री के मुताबिक केरल में 3,90,972 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 24,437 लोग विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्ड में भर्ती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12,456 new cases of Kovid-19 came in Kerala, 135 infected died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे