नोएडा में अब तक 122 स्वास्थ्यकर्मी हुए संक्रमित

By भाषा | Updated: December 8, 2020 15:25 IST2020-12-08T15:25:43+5:302020-12-08T15:25:43+5:30

122 health workers have been infected so far in Noida | नोएडा में अब तक 122 स्वास्थ्यकर्मी हुए संक्रमित

नोएडा में अब तक 122 स्वास्थ्यकर्मी हुए संक्रमित

नोएडा (उप्र), आठ दिसंबर गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने की कोशिश में जुटे अब तक कुल 122 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने बताया कि जनपद में अब तक 122 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से एक स्वास्थ्य कर्मी की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।

गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से मंगलवार को एक और मरीज की मौत हो गई तथा संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 85 हो गई है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जनपद में कुल 22,605 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 23,655 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 122 health workers have been infected so far in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे