ओडिशा में कोविड-19 के 1,219 नए मामले, 16 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 9, 2020 13:55 IST2020-11-09T13:55:08+5:302020-11-09T13:55:08+5:30

1,219 new cases of Kovid-19 in Odisha, 16 dead | ओडिशा में कोविड-19 के 1,219 नए मामले, 16 लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 1,219 नए मामले, 16 लोगों की मौत

भुवनेश्वर, नौ नवंबर ओडिशा में कोविड-19 के 1,219 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर सोमवार को 3,02,793 हो गई।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में 16 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,441 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पृथकवास केंद्रों से 708 नए मामले सामने आए हैं जबकि 511 मामलों की जानकारी संपर्क तलाश के दौरान हुई।

उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ और बालासोर जिलों में सबसे ज्यादा 107-107 नए मामले सामने आए, जबकि इसके बाद कटक में 106 मामले सामने आए हैं।

अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए हैं। भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। लंबे समय के बाद यहां 100 से कम नए मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि खुर्दा और क्योंझर में तीन-तीन लोगों की मौत हुई, सम्बलपुर में दो और बालासोर, बारगढ़, बौद्ध, कटक, जाजपुर, मयूरभंज, नयागढ़ और सुंदरगढ़ जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

अधिकारी ने बताया कि अब तक संक्रमित 53 लोगों की मौत दूसरी बीमारियों की वजह से हुई है। ओडिशा में अब 13,131 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,88,168 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,219 new cases of Kovid-19 in Odisha, 16 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे