चेन्नई, 17 अक्टूबर तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,218 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,87,092 हो गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, वहीं 15 रोगियों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की तादाद 35,899 तक पहुंच गई है।
बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1,411 लोगों के संक्रमण के उबरने के बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 26,36,379 तक पहुंच गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,814 है।
तमिलनाडु में संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है। गत 20 अगस्त को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 20 हजार से कम हो गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।