लद्दाख में कोविड-19 के 121 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: May 22, 2021 13:18 IST2021-05-22T13:18:09+5:302021-05-22T13:18:09+5:30

121 new cases of Kovid-19 in Ladakh, one person dead | लद्दाख में कोविड-19 के 121 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

लद्दाख में कोविड-19 के 121 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

लेह, 22 मई लद्दाख में कोविड-19 के 121 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,146 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 173 हो गई।

संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों ने कर्फ्यू को एक और सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब प्रतिबंध सात जून तक सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण की वजह से अब तक लेह में 125 और करगिल में 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

लद्दाख में 110 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 15,374 हो गई। यहां 1,599 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसी बीच पर्यटकों समेत केंद्र शासित प्रदेश आ रहे अन्य लोगों के लिए आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट से इतर रैपिड एंटीजन जाँच अनिवार्य कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 121 new cases of Kovid-19 in Ladakh, one person dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे