कर्नाटक में कोविड-19 के 1,203 नए मरीज सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार हुई

By भाषा | Updated: December 12, 2020 20:48 IST2020-12-12T20:48:02+5:302020-12-12T20:48:02+5:30

1,203 new patients of Kovid-19 were reported in Karnataka, the total number of infected crosses 9 lakh | कर्नाटक में कोविड-19 के 1,203 नए मरीज सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार हुई

कर्नाटक में कोविड-19 के 1,203 नए मरीज सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार हुई

बेंगलुरु, 12 दिसंबर कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 1,203 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर नौ लाख के पार पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि मे 11 संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक कर्नाटक में में 11,939 लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई है।

विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अबतक 9,00,214 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 8,70,002 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या में शुनिवार को ठीक हुए 1,531 मरीज भी शामिल हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, इस समय राज्य में 18,254 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 244 गंभीर हालत होने की वजह से गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं।

विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 से दर्ज मौतों और संक्रमण के मामलों में आधे बेंगुलुरु शहर के हैं। यहां शनिवार को छह मौतें दर्ज की गईं जबकि 606 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,203 new patients of Kovid-19 were reported in Karnataka, the total number of infected crosses 9 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे