ओडिशा में कोरोना वायरस के 1201 नए मरीज, 12 की मौत
By भाषा | Updated: November 3, 2020 13:40 IST2020-11-03T13:40:01+5:302020-11-03T13:40:01+5:30

ओडिशा में कोरोना वायरस के 1201 नए मरीज, 12 की मौत
भुवनेश्वर, तीन नवंबर ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1201 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 12 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिससे इस तटीय राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,94,415 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 1352 हो गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया 697 नए मामले पृथक केंद्रों से आए हैं, जबकि 504 मरीजों की पहचान संपर्कों का पता लगाने के दौरान हुई।
अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा 132 मामले खुर्दा जिले से आए हैं जिसमें राजधानी भुवनेश्वर आता है। इसके बाद मयूभंज और जगतसिंहपुर से 73-73 मामले आए हैं।
उन्होंने बताया कि ओडिशा में 13,919 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 2,79,091 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 46.87 लाख नमूनों की जांच की गई है। सोमवार को 42,080 का परीक्षण किया गया है।