महाराष्ट्र के ठाणे में ट्रक के नीचे आकर 12 साल के बच्चे की मौत
By भाषा | Updated: May 23, 2021 19:05 IST2021-05-23T19:05:45+5:302021-05-23T19:05:45+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे में ट्रक के नीचे आकर 12 साल के बच्चे की मौत
ठाणे 23 मई महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोम्बीवली शहर में रविवार को 12 साल के एक बच्चे की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ जब हनुमान नगर इलाके में बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। खेलते हुए बच्चे की गेंद अचानक कचरा ढोने वाले एक ट्रक के नीचे चली गयी, बच्चा गेंद को ट्रक के नीचे से निकालने की कोशिश कर रहा था कि तभी चालक ने ट्रक को पीछे की ओर मोड़ दिया। ट्रक के नीचे कुचलकर बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर 21 साल के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वह नगरपालिका की ओर से कचरा उठाने का काम कर रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।