एलएनजेपी अस्पताल में ओमीक्रोन के 12 संदिग्ध मरीज भर्ती
By भाषा | Updated: December 3, 2021 22:34 IST2021-12-03T22:34:20+5:302021-12-03T22:34:20+5:30

एलएनजेपी अस्पताल में ओमीक्रोन के 12 संदिग्ध मरीज भर्ती
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 12 संदिग्ध मरीजों को दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी मरीज जोखिम वाले राष्ट्रों की सूची में शामिल देशों से यहां आये थे। अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि इनमें से आठ लोगों में कोरोनो वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है जबकि चार के गले में खराश, बुखार जैसे लक्षण हैं और रोगियों के संपर्क में आने का इतिहास है।
अधिकारी ने कहा कि उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिये भेज दिये गए हैं और परिणाम आने में चार से पांच दिन लगेंगे।
लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया, ‘‘चार मरीज ब्रिटेन से, चार फ्रांस, दो नीदरलैंड, एक बेल्जियम और एक तंजानिया से आये हैं। दो मरीज विदेशी नागरिक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।