कर्नाटक में ओमीक्रोन से संक्रमण के 12 नए मामले, कुल मामले हुए 31

By भाषा | Updated: December 23, 2021 16:58 IST2021-12-23T16:58:42+5:302021-12-23T16:58:42+5:30

12 new cases of infection from Omicron in Karnataka, total cases 31 | कर्नाटक में ओमीक्रोन से संक्रमण के 12 नए मामले, कुल मामले हुए 31

कर्नाटक में ओमीक्रोन से संक्रमण के 12 नए मामले, कुल मामले हुए 31

बेंगलुरु, 23 दिसंबर कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संक्रमितों में सात महिलाएं हैं जिनमें नौ और 11 वर्ष की दो लड़कियां शामिल हैं। सुधाकर ने कहा, “कर्नाटक में आज ओमीक्रोन से संक्रमण के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 31 हो गए।”

उन्होंने कहा कि 10 मरीज बेंगलुरु के हैं जबकि मैसूरु और मंगलुरु में एक-एक मरीज मिला। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मरीजों को पृथक-वास में रखा गया है और उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 new cases of infection from Omicron in Karnataka, total cases 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे