बेलगावी में 12 पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
By भाषा | Updated: May 2, 2021 11:18 IST2021-05-02T11:18:37+5:302021-05-02T11:18:37+5:30

बेलगावी में 12 पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
बेलगावी, दो मई कर्नाटक में बेलगावी लोकसभा उपचुनाव की मतगणना कवर करने के लिए आरटीपीसीआर जांच कराने वाले 12 पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जांच कराने को अनिवार्य करने के बाद, 29 पत्रकारों ने अपनी जांच कराई थी।
उन्होंने बताया कि उनमें से प्रिंट और टीवी न्यूज चैनलों के 12 पत्रकार संक्रमित पाए गए हैं।
मेडिकल रिपोर्ट के बाद, उपमुख्यमंत्री लक्षमण सावदी ने अधिकारियों से कहा है कि वे पत्रकारों को पृथक करें और उनके इलाज की व्यवस्था करें।
बेलगावी लोकसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव हुआ था जिसकी मतगणना रविवार को हो रही है।
भाजपा के सांसद सुरेश अंगडी की कोरोना वायरस से निधन की वजह से इस सीट पर चुनाव कराया गया है।
भाजपा ने अंगडी की विधवा मंगला सुरेश अंगडी को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने यमाकन्मार्दी से विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष को अपना उम्मीदवार बनाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।