देवघर में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 2, 2021 21:17 IST2021-06-02T21:17:10+5:302021-06-02T21:17:10+5:30

12 cyber criminals arrested in Deoghar | देवघर में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर (झारखंड), दो जून पुलिस ने बुधवार को देवघर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापे मार कर 12 साइबर अपराधियों को मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पासबुक एवं लैपटॉप आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया।

देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के तीन थाना क्षेत्रों से कुल 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी मोहनपुर, पालाजोरी एवं मधुपुर थाना क्षेत्रों में की गयी। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 28 मोबाइल फोन, 54 सिम कार्ड, 12 एटीएम, 11 पासबुक, दो लैपटॉप, एक ‘माइक्रो पोस’ मशीन एवं तीन दोपहिया वाहन बरामद किये हैं।

गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी देवघर जिला के निवासी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 cyber criminals arrested in Deoghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे