दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में 2007 में जाली दस्तावेज को लेकर 12 कांस्टेबल बर्खास्त

By भाषा | Updated: November 16, 2021 01:21 IST2021-11-16T01:21:12+5:302021-11-16T01:21:12+5:30

12 constables dismissed for forged documents in Delhi Police Recruitment Examination in 2007 | दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में 2007 में जाली दस्तावेज को लेकर 12 कांस्टेबल बर्खास्त

दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में 2007 में जाली दस्तावेज को लेकर 12 कांस्टेबल बर्खास्त

नयी दिल्ली, 15 नवंबर दिल्ली पुलिस के 12 कांस्टेबल को 2007 पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में विभागीय जांच के उपरांत 10 साल से अधिक समय तक ड्यूटी करने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि ये कांस्टेबल पीसीआर इकाई में चालक के रूप में तैनात थे और उन्होंने 2007 में दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान कथित तौर जाली ड्राइविंग लाइसेंस (वाहन चलाने के लिए) और दस्तावेज जमा किए थे। इस परीक्षा में 81 से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।

दिल्ली पुलिस के आधिकारिक आदेश में कहा गया कि एक उम्मीदवार जिसने 2007 की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, उसने लाइसेंसिंग प्राधिकरण, मथुरा द्वारा जारी उसी लाइसेंस का उपयोग कर फिर से चालक के लिए 2012 में आवेदन किया था।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के निर्देश पर इस मामले को आगे की जांच के लिए अपराध शाखा को दिया गया । जांच के दौरान कई पत्र उत्तर प्रदेश के मथुरा के लाइसेंसिंग प्राधिकरण प्रशासन को भेजे गए। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में विभागीय जांच शुरू हुई जिसमें पाया गया कि 12 कांस्टेबल ने जाली ड्राइविंग लाइसेंस जमा किया था, जिसे उसने मथुरा से हासिल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 constables dismissed for forged documents in Delhi Police Recruitment Examination in 2007

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे