नगालैंड में कोविड​​-19 के 12 मामले आए

By भाषा | Updated: April 10, 2021 22:15 IST2021-04-10T22:15:15+5:302021-04-10T22:15:15+5:30

12 cases of Kovid-19 occurred in Nagaland | नगालैंड में कोविड​​-19 के 12 मामले आए

नगालैंड में कोविड​​-19 के 12 मामले आए

कोहिमा, 10 अप्रैल नगालैंड में शनिवार को 12 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड​​-19 के मामले बढ़कर 12,400 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब 157 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 11,990 लोग बीमारी से उबर चुके हैं, 91 मरीज संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं और 162 अन्य राज्यों में चले गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने ट्वीट किया कि आज कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. डेनिस हैंगसिंग ने दैनिक कोविड-19 बुलेटिन में कहा कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 96.67 प्रतिशत है।

राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 1.38 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नगालैंड में शनिवार तक 80,942 व्यक्तियों को कोविड-19 टीके की कुल 1,09,286 खुराकें दी गई हैं। टीका लगाने वालों में से किसी पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा।

इस बीच, नगालैंड में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बाद, राज्य सरकार ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से एक संशोधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 cases of Kovid-19 occurred in Nagaland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे