पुरी में फर्जी आरटीपीसीआर प्रमाण-पत्र गिरोह चलाने के मामले में 12 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 11, 2021 15:52 IST2021-09-11T15:52:01+5:302021-09-11T15:52:01+5:30

12 arrested for running fake RTPCR certificate gang in Puri | पुरी में फर्जी आरटीपीसीआर प्रमाण-पत्र गिरोह चलाने के मामले में 12 गिरफ्तार

पुरी में फर्जी आरटीपीसीआर प्रमाण-पत्र गिरोह चलाने के मामले में 12 गिरफ्तार

पुरी, 11 सितंबर पुरी पुलिस ने फर्जी आरटीपीसीआर प्रमाण-पत्र रैकेट चलाने के संबंध में तीन मामले दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया। इन पर जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश के लिए लोगों को फर्जी प्रमाण-पत्र मुहैया कराने के आरोप हैं।

पुलिस ने बताया कि एक पखवाड़े के भीतर शहर में इस तरह के दो मामले सिंघद्वार पुलिस थाने में और एक अन्य मामला कुंभरपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज किये गए हैं।

फर्जी आरटीपीसीआर प्रमाण-पत्र दिखाकर कुछ श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में प्रवेश की कोशिश की जानकारी के बाद जांच शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि सिंघद्वार पुलिस थाने ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो मध्य प्रदेश के और बाकी पुरी कस्बे के हैं। एक अन्य आरोपी फरार है।

वहीं कुंभरपाड़ा पुलिस थाने ने फर्जी आरटीपीसीआर प्रमाण-पत्र का इस्तेमाल करने वाले एक श्रद्धालु समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं तीसरे मामले में सिंधद्वार पुलिस थाने ने एक श्रद्धालु समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। भगवान जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश के लिए अपनी यात्रा से 96 घंटे के भीतर का कोविड-19 निगेटिव आरटीपीसीआर प्रमाण-पत्र या टीकाकरण का अंतिम प्रमाण-पत्र पेश करना अनिवार्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 12 arrested for running fake RTPCR certificate gang in Puri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे