मप्र में 118 साल की बुजुर्ग महिला ने ली कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक
By भाषा | Updated: April 5, 2021 00:57 IST2021-04-05T00:57:00+5:302021-04-05T00:57:00+5:30

मप्र में 118 साल की बुजुर्ग महिला ने ली कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक
सागर (मप्र), चार अप्रैल मध्य प्रदेश के सागर जिले में 118 वर्षीय वृद्ध महिला ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली। महिला ने टीका लगने के बाद लोगों से टीका लगवाने की अपील की।
सागर जिले के खिमलासा क्षेत्र में एक टीकाकरण केन्द्र में कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने के बाद तुलसीबाई ने शनिवार को बुंदेली भाषा में कहा, ‘‘ टीका लगवाने से कोई दिक्कत नहीं हुई, जैसे मैंने लगवाया वैसे आप भी लगवाओ, तभी संक्रमण जाएगा।’’
तुलसीबाई संभवत: कोरोना रोधी टीका लगवाने वाली भारत की सबसे बुजुर्ग महिला हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।