अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 116 नए मरीज

By भाषा | Updated: April 25, 2021 13:11 IST2021-04-25T13:11:34+5:302021-04-25T13:11:34+5:30

116 new patients of corona virus infection in Arunachal Pradesh | अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 116 नए मरीज

अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 116 नए मरीज

ईटानगर, 25 अप्रैल अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कम से कम 116 और मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रदेश में कुल मामले 17,546 हो गए हैं।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा कि शनिवार को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, लिहाज़ा मृतक संख्या 56 पर स्थिर है।

अधिकारी ने बताया कि 36 मरीजों को छोड़कर किसी में भी बीमारी के लक्षण नहीं थे।

राज्य में संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 550 है।

उन्होंने कहा कि नए संक्रमितों में आईटीबीपी का एक जवान, सीमा सड़क संगठन के सात कर्मी और एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल है।

जम्पा ने बताया कि शनिवार को बीमारी से 19 लोग उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 16940 पहुंच गई है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग के मुताबिक, जनवरी में टीकाकरण शुरू होने के बाद से प्रदेश में अब तक 2,04,936 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 116 new patients of corona virus infection in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे