केरल में कोरोना वायरस के 11,551 नए मामले आए, 76 मौतें हुईं

By भाषा | Updated: July 4, 2021 19:36 IST2021-07-04T19:36:10+5:302021-07-04T19:36:10+5:30

11,551 new cases of corona virus came in Kerala, 76 deaths | केरल में कोरोना वायरस के 11,551 नए मामले आए, 76 मौतें हुईं

केरल में कोरोना वायरस के 11,551 नए मामले आए, 76 मौतें हुईं

तिरुवनंतपुरम, चार जुलाई केरल में रविवार को कोविड-19 के 11,551 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से 76 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29.73 लाख और मृतकों की संख्या 13,716 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,18,047 नमूनों की जांच की गई है और जांच संक्रमण दर 10.25 प्रतिशत है।

राज्य भर में अब तक 2.35 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।

मलप्पुरम में सबसे अधिक 1,541 मामले आए, इसके बाद कोझिकोड में 1,358 और त्रिशूर में 1240 मामले सामने आए।

बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमितों में 63 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

इस बीच, 11,551 लोग बीमारी से ठीक हो गए और कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 28,55,460 हो गई।

राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,04,039 है।

वर्तमान में 3,96,826 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 24,547 विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11,551 new cases of corona virus came in Kerala, 76 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे