दिल्ली में कोविड-19 के 115 नए मामले, चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 25, 2021 18:10 IST2021-06-25T18:10:42+5:302021-06-25T18:10:42+5:30

115 new cases of Kovid-19 in Delhi, four people died | दिल्ली में कोविड-19 के 115 नए मामले, चार लोगों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 115 नए मामले, चार लोगों की मौत

नयी दिल्ली, 25 जून दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 115 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो गई। शहर में संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत रही। एक स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली है।

बुलेटिन में बताया गया कि चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 24,952 हो गई।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण की वजह से आठ लोगों की मौत हुई थी और 109 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण दर 0.14 प्रतिशत थी। वहीं बुधवार को संक्रमण के 111 नए मामले सामने आए तथा सात लोगों की मौत हो गई थी। संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत थी।

आंकड़ों के अनुसार सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 89 मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत दर्ज की गयी। वहीं 11 मरीजों की मौत हो गई थी।

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में संक्रमण दर 36 प्रतिशत थी जो कि अब गिरकर 0.20 प्रतिशत पर आ गई है। संक्रमण के मामलों में दैनिक गिरावट के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगाह करते हुए कहा कि तीसरी लहर आने की आशंका काफी ज्यादा है। उन्होंने बताया कि इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है।

दिल्ली में संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान हालात काफी भयावह हो गए थे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 20 अप्रैल को शहर में संक्रमण के 28,000 से ज्यादा मामले सामने आए थे और 277 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 22 अप्रैल को 306 और तीन मई को रिकॉर्ड 448 लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 115 new cases of Kovid-19 in Delhi, four people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे