तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,140 नये मामले दर्ज किये गये
By भाषा | Updated: October 23, 2021 21:49 IST2021-10-23T21:49:44+5:302021-10-23T21:49:44+5:30

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,140 नये मामले दर्ज किये गये
चेन्नई, 23 अक्टूबर तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,140 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,94,089 पर पहुंच गई जबकि महामारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,004 हो गई।
एक चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,374 और लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए हैं जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 26,44,805 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,280 हैं।
इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 1,25,158 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 5,01,76,761 नमूनों की जांच की चुकी है।
बुलेटिन के अनुसार चेन्नई और कोयंबटूर में क्रमशः 141 और 132 नये मामले दर्ज किये गये। नौ जिलों में संक्रमण के दस से कम मामले दर्ज किये गये जबकि पेराम्बलुर और रामनाथपुरम में एक-एक मामला सामने आया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।