उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले
By भाषा | Updated: January 17, 2021 19:56 IST2021-01-17T19:56:02+5:302021-01-17T19:56:02+5:30

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले
देहरादून, 17 जनवरी उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए, वहीं पांच मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, 112 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,803 हो गयी है । ताजा मामलों में से सर्वाधिक 59 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 16, उधमसिंह नगर में 13 और हरिद्वार में 11 मरीज मिले हैं।
रविवार को प्रदेश में पांच और मरीजों ने दम तोड़ दिया, महामारी से अब तक प्रदेश में 1611 लोग जान गंवा चुके हैं ।
प्रदेश में रविवार को 98 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए , अब तक कुल 89,552 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2354 है ।
कोविड-19 के 1286 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।