तेलंगाना में कोविड-19 के 1114 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: June 23, 2021 20:24 IST2021-06-23T20:24:47+5:302021-06-23T20:24:47+5:30

1114 new cases of Kovid-19 in Telangana, 12 patients died | तेलंगाना में कोविड-19 के 1114 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 1114 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

हैदराबाद, 23 जून तेलंगाना में बुधवार को कोविड-19 के 1,114 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 6,16,688 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं,12 और मरीजों की मौत होने से तेलंगाना में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,598 हो गई है।

यहां राज्य सरकार द्वारा शाम साढ़े पांच बजे तक के आंकड़ों को लेकर जारी बुलेटिन के मुताबिक बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 129 नए मामले आए जबकि रंगारेड्डी और नलगोंडा में गत 24 घंटे में क्रमश: 75 और 72 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में नए मामलों के मुकाबले संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या अधिक रही। गत 24 घंटे में 1,280 मरीज ठीक हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 5,96,628 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं, 16,462 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को 1,18,109 नमूनों की जांच की गई। अब तक तेलंगाना में 1,78,88,192 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

राज्य में संक्रमण से मुत्यु दर 0.58 प्रतिशत है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96.74 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1114 new cases of Kovid-19 in Telangana, 12 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे