चेन्नई, 20 दिसंबर तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,114 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 15 और मरीजों की मौत हो गई।
सरकारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,593 थी जबकि शनिवार को यह संख्या 9,692 थी।
बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में आज 1,114 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8.06 लाख से अधिक हो गई।
इसके अनुसार रविवार को 1,198 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 7,85,315 हो गई है।
बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 11,983 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।