तेलंगाना में कोविड-19 के 111 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: March 8, 2021 11:53 IST2021-03-08T11:53:29+5:302021-03-08T11:53:29+5:30

तेलंगाना में कोविड-19 के 111 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत
हैदराबाद, आठ मार्च तेलंगाना में कोविड-19 के 111 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख से ज्यादा हो गयी। एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से अब तक 1,642 लोग संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं।
राज्य सरकार की ओर से जारी सात मार्च को रात आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएमएचसी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा 27 मामले आए जबकि रंगारेड्डी और मेडचल मल्काजगिरि जिलों में क्रमश: 10 और नौ मामले आए।
संक्रमण के 111 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 3,00,011 हो गयी जबकि 2,96,562 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 1,807 लोगों का उपचार चल रहा है।
बुलेटिन में कहा गया कि सात मार्च को 19,929 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी। अब तक कुल 89,84,552 नमूनों की जांच की गयी है।
राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 98.85 प्रतिशत है जबकि देश में यह दर 96.9 प्रतिशत है।
राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.4 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।