ओडिशा में कोविड-19 के 1,107 नये मामले

By भाषा | Updated: August 12, 2021 15:55 IST2021-08-12T15:55:52+5:302021-08-12T15:55:52+5:30

1,107 new cases of Kovid-19 in Odisha | ओडिशा में कोविड-19 के 1,107 नये मामले

ओडिशा में कोविड-19 के 1,107 नये मामले

भुवनेश्वर, 12 अगस्त ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के 1,107 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,91,182 हो गयी, जबकि 67 और मरीजों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या अब 6,697 है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,853 है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 869 मरीज ठीक हुए, जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,73,579 हो गयी।

संक्रमण के नये 1,107 मामलों में से सबसे अधिक 397 मामले खुर्दा जिले में सामने आए। इसके बाद कटक में 130 और बालासोर में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आए। इस दौरान कटक में सर्वाधिक 18 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद खुर्दा में 11, संबलपुर में नौ जबकि जाजपुर में पांच मरीजों की जान गई।

ओडिशा में अब तक 1.68 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिसमें से 64,802 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। राज्य में संक्रमण की दर 5.8 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 0.6 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक ओडिशा में अब तक 1,86,45,414 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है, जिनमें से 43,02,619 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,107 new cases of Kovid-19 in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे