महाराष्ट्र में विषाक्त ‘पानी पुरी’ खाने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत

By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:42 IST2021-03-16T20:42:35+5:302021-03-16T20:42:35+5:30

11-year-old girl dies after consuming toxic 'pani puri' in Maharashtra | महाराष्ट्र में विषाक्त ‘पानी पुरी’ खाने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत

महाराष्ट्र में विषाक्त ‘पानी पुरी’ खाने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत

भंडारा, 16 मार्च महाराष्ट्र के भंडारा जिले में कथित विषाक्त ‘पानी पुरी’ और ‘नूडल्स’ खाने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पीड़ितों ने पओनी ब्लॉक के भेनडाला गांव में रविवार को साप्ताहिक बाजार में ‘पानी पुरी’ और ‘नूडल्स’ खाया था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद बच्ची को उल्टियां होने लगीं और अन्य लक्षण दिखे। सोमवार रात को उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतका की छोटी बहन और मां को भी यही लक्षण हुए और उनका एक ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि गांव में एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था जिसमें ऐसे 34 मामले मिले और दो लोगों को इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया।

मृतक बच्ची से लिए गए नमूने फॉरेंसिक विभाग को भेजे गए हैं और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11-year-old girl dies after consuming toxic 'pani puri' in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे