कोझिकोड में शिगेला से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, छह लोग संक्रमित
By भाषा | Updated: December 19, 2020 21:24 IST2020-12-19T21:24:11+5:302020-12-19T21:24:11+5:30

कोझिकोड में शिगेला से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, छह लोग संक्रमित
कोझिकोड, 19 दिसंबर केरल के कोझिकोड में आंत के संक्रमण शिगेला से 11 वर्षीय एक बच्चे की मौत हुई है और अब तक छह लोग इससे बीमार हुए हैं।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शिगेला विश्व में डायरिया का अग्रणी जीवाणु कारक है।
अधिकारियों ने कहा कि 11 वर्षीय बच्चे की मौत कल हुई।
कोझिकोड में संक्रमण के अधिकतर मामले कोट्टापरंबु वार्ड से सामने आए हैं।
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी जयश्री ने पीटीआई-भाषा को बताया कि डायरिया के 26 मामले सामने आए हैं जिनमें से छह के शिगेला की वजह से होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘अन्य लोग ठीक हो चुके हैं। दो बच्चों को यहां मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है क्योंकि उन्हें बुखार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।