गुजरात के सचिवालय परिसर में 11 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: January 6, 2021 14:09 IST2021-01-06T14:09:43+5:302021-01-06T14:09:43+5:30

11 personnel infected with corona virus in Gujarat's secretariat complex | गुजरात के सचिवालय परिसर में 11 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

गुजरात के सचिवालय परिसर में 11 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

अहमदाबाद, छह जनवरी गांधीनगर में पिछले चार दिनों में सचिवालय परिसर में काम कर रहे 11 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया।

गुजरात के मुख्यमंत्री का कार्यालय इसी परिसर की चौथी मंजिल पर स्थित है जिसे ‘स्वर्णिम संकुल-एक’ कहा जाता है। उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट स्तर के अन्य मंत्रियों के कार्यालय निचले तल पर हैं।

गांधीनगर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कल्पेश गोस्वामी ने बताया कि नगर निगम ने हाल में चार मंजिला परिसर के 70 कर्मचारियों की जांच की थी जिनमें से 11 कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चार दिनों में जांच अभियान के दौरान 11 कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें ज्यादातर चपरासी और क्लर्क हैं। उन्हें आगे इलाज के लिए अस्पतालों में भेज दिया गया।’’ अधिकारी ने कहा कि इन मामलों का पता लगने के बाद समूचे परिसर को संक्रमण मुक्त किया गया।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को गांधीनगर से कोरोना वायरस संक्रमण के 14 मामलों समेत राज्य से 655 मामले आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 personnel infected with corona virus in Gujarat's secretariat complex

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे