मेघालय में कोविड-19 से 11 लोगों की मौत, 375 नये मामले

By भाषा | Updated: May 9, 2021 10:59 IST2021-05-09T10:59:25+5:302021-05-09T10:59:25+5:30

11 people killed, 375 new cases due to Kovid-19 in Meghalaya | मेघालय में कोविड-19 से 11 लोगों की मौत, 375 नये मामले

मेघालय में कोविड-19 से 11 लोगों की मौत, 375 नये मामले

शिलांग, नौ मई मेघालय में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 11 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 210 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि मृतकों में से सात पूर्वी खासी पर्वतीय क्षेत्र जिला, तीन पश्चिम जयंतिया पर्वतीय क्षेत्र और एक री भोई जिले से है।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि राज्य में शनिवार को 375 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 19, 302 हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में 2,678 लोग अब भी कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जबकि 16,414 मरीज बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि मेघालय में अब तक 4.59 लाख नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है।

वार ने बताया कि राज्य में अब तक 2.75 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है जिसमें से 67,904 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 people killed, 375 new cases due to Kovid-19 in Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे