राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले
By भाषा | Updated: August 3, 2021 19:42 IST2021-08-03T19:42:56+5:302021-08-03T19:42:56+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले
जयपुर, तीन अगस्त राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आए ।
चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आये है जिनमें जयपुर के पांच एवं उदयपुर के चार, टोंक और जैसलमेर के एक एक नए मामले हैं। राज्य के 33 जिलों में से 29 जिले मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त पाये गये।
आंकड़ों के अनुसार इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8954 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 32 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।अब राज्य में 220 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।