पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले
By भाषा | Updated: November 5, 2021 13:54 IST2021-11-05T13:54:40+5:302021-11-05T13:54:40+5:30

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले
पुडुचेरी, पांच नवंबर केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,145 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि माहे में छह मामले, पुडुचेरी में तीन और कराईकल में दो नये मामले सामने आये। शुक्रवार को सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान यनम क्षेत्र में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 320 हैं जिनमें से 63 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि शेष 257 मरीज घरों में पृथक-वास में है।
माहे के 68 साल के एक मरीज ने पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,861 हो गई।
पिछले 24 घंटों में 40 और लोग ठीक हुए हैं। इस महामारी से उबरने वालों की कुल संख्या 1,25,964 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।