ओड़िशा के गंजाम जिले में हुए संघर्ष में किशोर समेत 11 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 22, 2021 20:07 IST2021-06-22T20:07:33+5:302021-06-22T20:07:33+5:30

11 including juvenile arrested in clash in Ganjam district of Odisha | ओड़िशा के गंजाम जिले में हुए संघर्ष में किशोर समेत 11 गिरफ्तार

ओड़िशा के गंजाम जिले में हुए संघर्ष में किशोर समेत 11 गिरफ्तार

बेरहामपुर(ओड़िशा), 22 जून ओड़िशा के गंजाम जिले में संघर्ष में कथित तौर पर शामिल 11 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। गंजाम में हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गयी थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक किशोर सहित 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। सभी पोलासरा इलाके के रहने वाले हैं ।

पोलासरा थाना प्रभारी जीतेंद्र प्रधान ने बताया कि उनके पास से संघर्ष में इस्तेमाल बांस और लकड़ी के लट्ठ बरामद किये गये हैं ।

पुलिस ने बताया कि मधुपल्ली एवं पोलासरा शहर के दो समूह रविवार को रायमल के निकट धनेई बांध पर पिकनिक के लिये गये थे ।

उन्होंने बताया कि मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुई बहस के बाद पिकनिक स्थल पर ही भिड़ंत हो गयी। प्रधान ने बताया कि इस हादसे में घायल बाबुला प्रधान (42) की रविवार को बेरहामपुर के अस्पताल में मौत हो गयी जबकि सन्यासी पोलाइ (37) की कटक में एक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को मौत हो गयी । पुलिस ने बताया कि इस झड़प में घायल हुये दो अन्य लोगों की हालत स्थिर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 including juvenile arrested in clash in Ganjam district of Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे