आईजीएनएफए के 11 आईएफएस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: November 26, 2021 17:49 IST2021-11-26T17:49:10+5:302021-11-26T17:49:10+5:30

आईजीएनएफए के 11 आईएफएस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित
देहरादून, 26 नवंबर यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आईजीएनएफए) से उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रशिक्षण लेने गए भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 48 अधिकारियों में से 11 को वहां से लौटने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
जिला निगरानी अधिकारी राजीव कुमार दीक्षित ने शुक्रवार को बताया कि इनमें से आठ अधिकारी 19 नवंबर को दिल्ली लौटने पर कोविड-19 से ग्रस्त पाए गए जबकि 24 नवंबर को देहरादून लौटने पर तीन और अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया कि संक्रमित अधिकारियों को अकादमी के पुराने छात्रावास में पृथकवास में रखा गया है और उस इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। दीक्षित ने बताया कि सभी संक्रमित अधिकारियों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली के रास्ते देहरादून लौटे अधिकारियों को राज्य में कोविड मानक परिचालन में दी गई ढील की वजह से आसानी से सीमा में प्रवेश मिल गया। राज्य सरकार ने हाल में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव होने का प्रमाणपत्र पेश करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है।
उत्तराखंड में कोविड-19 का पहला मामला भी अकादमी में ही आया था।
अधिकारी ने बताया कि हाल के महीनों में कोविड के मामले भले ही कम हुए हों लेकिन संभावित तीसरी लहर का खतरा टला नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए लोगों को अपनी सुरक्षा कम नहीं करनी चाहिए। उन्हें मास्क पहनना चाहिए और सुरक्षित रहने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए।’’
सामूहिक रूप से लोगों के संक्रमित होने का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व कर्नाटक में एक मेडिकल कॉलेज में 66 छात्र इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे जिसके बाद अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दो छात्रावासों को सील कर दिया था।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 3,45,55,431 मामले सामने आ चुके हैं। देश में वायरस से अब तक 4,67,468 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।