देवघर एवं जामताड़ा से 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 9, 2021 19:20 IST2021-02-09T19:20:27+5:302021-02-09T19:20:27+5:30

11 cyber criminals arrested from Deoghar and Jamtara | देवघर एवं जामताड़ा से 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर एवं जामताड़ा से 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर, नौ फरवरी झारखंड की देवघर पुलिस ने मंगलवार को देवघर तथा जामताड़ा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर 11 साइबर अपराधियों को धर दबोचा। इनके कब्जे से 18 मोबाइल फोन, 27 सिम कार्ड और आठ एटीएम कार्ड एवं एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।

देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता में बताया कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल फोन, 27 सिम कार्ड, एक पासबुक, आठ एटीएम कार्ड और एक चार पहिया वाहन जब्त किया है।

जामताड़ा जिले से आरोपियों सगीर अंसारी (26), ताजुद्दीन अंसारी (24), जहीर अंसारी (23), मुशर्रफ अंसारी (25) को गिरफ्तार किया गया।

वहीं, देवघर जिले से जफरूद्दीन अंसारी (19), साजिद अंसारी (19), आरिफ अंसारी (27), अजहरूद्दीन अंसारी (27), लाल मोहम्मद अंसारी (26), मुर्शेद अंसारी (27), कुर्बान अंसारी (22) को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 cyber criminals arrested from Deoghar and Jamtara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे