ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,939 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: May 25, 2021 16:59 IST2021-05-25T16:59:50+5:302021-05-25T16:59:50+5:30

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,939 नये मामले सामने आये
भुवनेश्वर, 25 मई ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 10,939 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,14,380 पर पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में इस संक्रमण से एक दिन में सबसे अधिक 33 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 हो गई।
भुवनेश्वर के अंतर्गत खुर्दा जिले में सबसे अधिक 1,298 नए मामले सामने आए। इसके बाद कटक में 922 और अंगुल में 819 मामले सामने आये।
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,10,554 हैं जबकि इस बीमारी से 6,01,224 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार ओडिशा में संक्रमण की दर 6.25 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।