महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: December 4, 2021 11:35 IST2021-12-04T11:35:26+5:302021-12-04T11:35:26+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
ठाणे, चार दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5,69,662 हो गए।
एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 11,587 पर पहुंच गई।
उन्होंने कहा कि ठाणे में संक्रमण की दर 2.03 प्रतिशत है। वहीं, पालघर जिले में अब तक संक्रमण के कुल 1,38,632 मामले सामने आ चुके हैं और 3,300 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।