आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,084 नए मामले, 13 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: September 29, 2021 17:51 IST2021-09-29T17:51:07+5:302021-09-29T17:51:07+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,084 नए मामले, 13 और मरीजों की मौत
अमरावती, 29 सितंबर आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,084 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 20,49,314 हो गए।
वहीं, आज सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 1,328 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से अब तक 20,23,496 लोग ठीक हो चुके हैं।
ताजा बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से 13 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 14,163 पर पहुंच गई। राज्य में अभी 11655 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।