राज्यों को 10,796 आक्सीजन सांद्रक, 12,269 आक्सीजन सिलेंडर, 4.22 लाख रेमडेसिविर शीशियां भेजी गई : सरकार
By भाषा | Updated: May 14, 2021 21:34 IST2021-05-14T21:34:31+5:302021-05-14T21:34:31+5:30

राज्यों को 10,796 आक्सीजन सांद्रक, 12,269 आक्सीजन सिलेंडर, 4.22 लाख रेमडेसिविर शीशियां भेजी गई : सरकार
नयी दिल्ली, 14 मई स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि 27 अप्रैल से 13 मई तक वैश्विक सहायता के रूप में प्राप्त चिकित्सा सहायता के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सड़क एवं हवाई मार्ग से 10,796 ऑक्सीजन सांद्रक, 12,269 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 4.22 लाख रेमडेसिविर की शीशियां भेजी गई हैं ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘ केंद्र सरकार "समग्र सरकार" के दृष्टिकोण के तहत वैश्विक सहायता को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तक अविलंब आवंटित करने और पहुंचाने के लिए लगातार कार्यरत है।’’
12 एवं 13 मई को इंडोनेशिया, लक्जमबर्ग, ओमान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, फिनलैंड, ग्रीस आदि देशों से महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता प्राप्त हुई थी जिसमें 1506 आक्सीजन सांद्रक, 434 आक्सीजन सिलेंडर और 58 वेंटिलेटर/बीआई पीएपी शामिल है ।
मंत्रालय के अनुसार, 27 अप्रैल से 13 मई तक 10,796 ऑक्सीजन सांद्रक, 12,269 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 6,497 वेंटिलेटर/बीआई पीएपी तथा लगभग 4.22 लाख रेमडेसिविर की शीशियां राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सड़क तथा हवाई मार्ग से वितरित/भेजे जा चुके हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह इसकी समग्र रूप से निगरानी कर रही है ।
मंत्रालय ने विदेशों से प्राप्त चिकित्सा एवं अन्य सहायता प्राप्त की एवं आवंटन को लेकर एक समर्पित समन्वय प्रकोष्ठ बनाया है । यह 26 अप्रैल से काम कर रहा है। इसके अलावा 2 मई को मानक परिचालन प्रक्रिया तैयार की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।