गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नये मामले
By भाषा | Updated: February 2, 2021 20:46 IST2021-02-02T20:46:41+5:302021-02-02T20:46:41+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नये मामले
पणजी, दो फरवरी गोवा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 53,575 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
अधिकारी ने बताया कि गोवा में इस महामारी से अब तक कुल 763 लोगों की मौत हुई है, जबकि 52,039 मरीज इस रोग से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 768 मरीज अभी उपचाराधीन हैं।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 2,317 नमूनों की जांच की गई। इस तरह,गोवा में अब तक कुल 4,54,356 नमूनों की जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।