ओडिशा में कोविड-19 के 1,058 नए मामले, नए मरीजों में 138 बच्चे

By भाषा | Updated: August 15, 2021 15:11 IST2021-08-15T15:11:19+5:302021-08-15T15:11:19+5:30

1,058 new cases of Kovid-19 in Odisha, 138 children among new patients | ओडिशा में कोविड-19 के 1,058 नए मामले, नए मरीजों में 138 बच्चे

ओडिशा में कोविड-19 के 1,058 नए मामले, नए मरीजों में 138 बच्चे

भुवनेश्वर, 15 अगस्त ओडिशा में कोविड-19 के 1,058 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,94,565 हो गई। नए संक्रमित मरीजों में 138 बच्चे हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 64 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,887 हो गई।

राज्य का स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका पर चुप्पी साधे है लेकिन अधिकारी ने कहा कि 138 बच्चों का संक्रमित पाया जाना चिंता का विषय है।

राज्य में पृथकवास केंद्रों से 616 नए मामले सामने आए और बाकी 442 मामलो की जानकारी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के बाद हुई। राज्य में दैनिक संक्रमण दर 1.53 फीसदी है।

राज्य के खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 376 मामले सामने आए हैं। भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। राज्य के 27 जिलों में संक्रमण के 100 से कम मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 1.93 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,058 new cases of Kovid-19 in Odisha, 138 children among new patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे