पुडुचेरी में कोविड-19 के 104 नए मामले

By भाषा | Updated: July 25, 2021 12:33 IST2021-07-25T12:33:27+5:302021-07-25T12:33:27+5:30

104 new cases of Kovid-19 in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के 104 नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के 104 नए मामले

पुडुचेरी, 25 जुलाई पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 104 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,20,331 हो गई है।

केंद्रशासित प्रदेश में 5,950 नमूनों की जांच के बाद पुडुचेरी में 82, कराइकल में आठ, यानम में दो और माहे में संक्रमण के 12 मामले सामने आए। वहीं, दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,789 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अभी 922 कोविड मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 170 अस्पताल में हैं और बाकी 752 घर में पृथक-वास में हैं।

पिछले 24 घंटे में 102 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,17,620 हो गई है। केंद्रशासित प्रदेश में आज संक्रमण दर 1.75 फीसदी रही। वहीं, मृत्यु और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.49 फीसदी और 97.95 फीसदी है।

निदेशक ने बताया कि पुडुचेरी में अब तक 6.76 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 104 new cases of Kovid-19 in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे