मध्य प्रदेश में केले से लदे ट्रक से 1,000 किलोग्राम गांजा जब्त, पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 21, 2021 12:47 IST2021-12-21T12:47:48+5:302021-12-21T12:47:48+5:30

1,000 kg ganja seized from truck laden with banana in Madhya Pradesh, five arrested | मध्य प्रदेश में केले से लदे ट्रक से 1,000 किलोग्राम गांजा जब्त, पांच लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में केले से लदे ट्रक से 1,000 किलोग्राम गांजा जब्त, पांच लोग गिरफ्तार

भिंड (मप्र), 21 दिसंबर पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से आ रहे केले से लदे एक ट्रक से मध्य प्रदेश के भिंड में करीब दो करोड़ रुपये कीमत का लगभग 1,000 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी है।

भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार को इस ट्रक में लदे केले के नीचे यह गांजा छिपाया गया था।

उन्होंने कहा कि मुखबिर की सूचना पर इस ट्रक को भिंड जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र के तिलोरी तिराहे पर रोका गया और उसमें लदे 13 टन केलों के नीचे छिपाकर रखा गया लगभग 1,000 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। इस गांजे को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

चौहान ने बताया कि विशाखापट्टनम से लाई जा रही इस खेप को मध्य प्रदेश के पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में बेचा जाना था।

उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी संदीप शर्मा एवं ट्रक चालक मुकेश शर्मा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस कानून) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,000 kg ganja seized from truck laden with banana in Madhya Pradesh, five arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे