कोटा में अबतक 100 बच्चों की मौत: मायावती का प्रियंका गांधी पर हमला-राजस्थान की मांओं से मिलने नहीं जाएंगी?

By स्वाति सिंह | Updated: January 2, 2020 10:27 IST2020-01-02T10:27:20+5:302020-01-02T10:27:20+5:30

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा। मायावती ने गुरुवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

100 children dead in Kota: Mayawati's over Priyanka Gandhi saying that will not go to meet the mothers of kota? | कोटा में अबतक 100 बच्चों की मौत: मायावती का प्रियंका गांधी पर हमला-राजस्थान की मांओं से मिलने नहीं जाएंगी?

राजस्थान में कोटा अभी तक 100 की मौत हो चुकी है।

Highlightsराजस्थान में कोटा में एक महीने के अंदर 100 बच्चों की मौत हो गईमायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा।

राजस्थान में कोटा में एक महीने के अंदर 100 बच्चों की मौत हो गई। ऐसे में अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती नेराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा। मायावती ने गुरुवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा 'कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से मांओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद व दर्दनाक। तो भी वहाँ के सीएम गहलोत खुद और उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय।'

उन्होंने आगे लिखा 'किन्तु उससे भी ज्यादा अति दुःखद है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना। अच्छा होता कि वह यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित मांओं से भी जाकर मिलती, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही आदि के कारण उजड़ गई हैं। यदि कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की 'मांओं' से नहीं मिलती हैं तो यहां अभी तक किसी भी मामले में यूपी पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका यह राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी, जिससे यूपी की जनता को सर्तक रहना है।'

बता दें कि राजस्थान में कोटा अभी तक 100 की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि कोटा के जे के लोन अस्पताल में 23—24 दिसम्बर को दस मासूमों की मौत हो गई थी। राजस्थान के कोटा जिले के जेके लोन अस्पताल में दिसंबर के अंतिम दो दिन में कम से कम नौ और शिशुओं की मौत हो गई। इसके साथ ही इस महीने अस्पताल में मरने वाले शिशुओं की संख्या 100 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। गत 23-24 दिसंबर को 48 घंटे के भीतर अस्पताल में 10 शिशुओं की मौत को लेकर काफी हंगामा हुआ था। हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि यहां 2018 में 1,005 शिशुओं की मौत हुई थी और 2019 में उससे कम मौतें हुई हैं।

अस्पताल के अधीक्षक के अनुसार अधिकतर शिशुओं की मौत मुख्यत: जन्म के समय कम वजन के कारण हुई। मंगलवार को लॉकेट चटर्जी, कांता कर्दम और जसकौर मीणा समेत भाजपा सांसदों के एक संसदीय दल ने अस्पताल का दौरा कर उसकी हालत पर चिंता जतायी थी। दल ने कहा कि एक ही बेड पर दो-तीन बच्चे थे और अस्पताल में पर्याप्त नर्सें भी नहीं हैं। इससे पहले राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्य की कांग्रेस सरकार को नोटिस जारी किया था। आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा था, "अस्पताल परिसर के भीतर सुअर घूमते पाए गए।" राजस्थान सरकार की एक समिति ने कहा कि शिशुओं का सही इलाज किया जा रहा है।

राजस्थान में कोटा के एक अस्पताल में मासूमों की मौत की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मासूमों के उपचार में कोई कोताही नहीं बरती गई।

तीन सदस्यीय जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अस्पताल अपनी क्षमता से 150 प्रतिशत अधिक पर काम कर रहा है और अस्पताल में बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए और सुधार की आवश्यकता है। राजस्थान में चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार 10 में से आठ बच्चों को गंभीर हालत में अन्य अस्पतालों से यहां भेजा गया था, जबकि दो बच्चों का जन्म अस्पताल में ही हुआ था।

Web Title: 100 children dead in Kota: Mayawati's over Priyanka Gandhi saying that will not go to meet the mothers of kota?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे