Coronavirus: पंजाब में कोरोना के 10 नए मामले आए सामने, एक महीने की बच्ची भी संक्रमित

By भाषा | Updated: April 20, 2020 05:48 IST2020-04-20T05:48:57+5:302020-04-20T05:48:57+5:30

पंजाब के मोहाली में एक महीने की बच्ची और उसके परिवार के तीन सदस्यों समेत 10 लोगों के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

10 new cases of coronavirus in Punjab, one month old girl also infected | Coronavirus: पंजाब में कोरोना के 10 नए मामले आए सामने, एक महीने की बच्ची भी संक्रमित

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपंजाब के मोहाली में एक महीने की बच्ची और उसके परिवार के तीन सदस्यों समेत 10 लोगों के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मोहाली के परिवार के ये सदस्य उस शख्स के संपर्क में आये थे जो पहले संक्रमित पाया गया था। अन्य छह मामले जालंधर के हैं।

पंजाब के मोहाली में एक महीने की बच्ची और उसके परिवार के तीन सदस्यों समेत 10 लोगों के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 244 हो गई है। रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मोहाली के परिवार के ये सदस्य उस शख्स के संपर्क में आये थे जो पहले संक्रमित पाया गया था। अन्य छह मामले जालंधर के हैं।

कुल पुष्ट मामलों में से, पंजाब के मोहाली जिले में सबसे ज्यादा 61 मामले हैं, इसके बाद जालंधर है, जहां से अब तक 47 मामले सामने आए हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि एक मरीज को ऑक्सीजन दी जा रही है। संक्रमण से 16 मरीजों ने दम तोड़ दिया है जबकि 37 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी ने दी गई है।

राज्य में अब तक कुल 6,607 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनसे से 5949 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 414 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब 191 मरीज संक्रमण से जूझ रहे (एक्टिव केस) हैं।

चंडीगढ़ में रविवार को तीन और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के पीड़ितों की तादाद 26 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, 56 साल का व्यक्ति, उसका 25 वर्षीय बेटा और डेढ़ साल की पोती कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वे सभी कोरोना वायरस के मरीज के संपर्क में आए थे। इसके अलावा 13 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

Web Title: 10 new cases of coronavirus in Punjab, one month old girl also infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे